सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने कलेक्टर कार्यालय में पुस्तकालय खोलने के निर्देश दिए हैं। आज कलेक्टर कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकालय खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, किसी भी विभाग में अनावश्यक और अनुपयोगी सामग्री न पड़ी रहे। गैर जरूरी सामान, फर्नीचर आदि को प्रक्रिया अनुरूप राइट ऑफ करें। साथ ही संपूर्ण परिसर में साफ सफाई बनाए रखें।
कलेक्टर ने कहा कि कार्यालय में इस लाइब्रेरी का उद्देश्य ज्ञान अर्जन को सुलभ बनाना है। पुस्तकालय के माध्यम से अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ यहां आने वाले आमजनों, युवाओं, विद्यार्थियों आदि के लिए भी सुविधा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हर किताब, चाहे वह किसी भी विषय की हो, किसी न किसी के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है, पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की पुस्तकों को संकलित किया जाएगा।